उप्र: शाहजहांपुर में झोपड़ी में आग लगने से एक बुजुर्ग की जिंदा जलकर मौत

उप्र: शाहजहांपुर में झोपड़ी में आग लगने से एक बुजुर्ग की जिंदा जलकर मौत

  •  
  • Publish Date - November 29, 2025 / 11:53 AM IST,
    Updated On - November 29, 2025 / 11:53 AM IST

शाहजहांपुर, 29 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक झोपड़ी में आग लगने से एक बुजुर्ग की जिंदा जलकर मौत हो गई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को इस घटना की जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि कांट थानाक्षेत्र के अलियापुर गांव में रहने वाले रामपाल श्रीवास्तव (60) शुक्रवार रात में खाना खाकर घर के बाहर बनी अपनी झोपड़ी में सो रहे थे।

उन्होंने बताया कि रात में अचानक उनकी झोपड़ी में आग लग गई।

अधिकारी ने परिजनों के हवाले से बताया कि इसके बाद शोर गुल सुनकर सामने मकान में रह रहे उनके परिवार के लोग बाहर निकले लेकिन आग काफी तेज थी।

उन्होंने बताया कि आग बुझाने के सभी प्रयास निष्फल हो गए और रामपाल की जिंदा जलकर मौत हो गई।

पुलिस ने मृतक के झुलसे हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

द्विवेदी ने बताया कि आग कैसे लगी यह पता लगाने के लिए मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।

भाषा सं आनन्द सिम्मी जितेंद्र

जितेंद्र