शाहजहांपुर में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

शाहजहांपुर में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - November 24, 2025 / 02:29 PM IST,
    Updated On - November 24, 2025 / 02:29 PM IST

शाहजहांपुर (उप्र), 24 नवंबर (भाषा) शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद थाना क्षेत्र में एक युवक और उसके भतीजे की सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने सोमवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि थाना तिलहर क्षेत्र के गांव ढकिया रघा निवासी रविंद्र कुमार (30) अपने भतीजे मोनू (28) के साथ रविवार रात मोटरसाइकिल से कलान क्षेत्र के गांव जखिया जा रहे थे।

उन्‍होंने बताया कि रास्ते में जलालाबाद थाना क्षेत्र के कोलाघाट पुल पर कोहरे के कारण तेज रफ्तार मोटरसाइकिल पुल पर रखे पत्थर से टकरा गई, जिसके कारण दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

एसपी ने बताया कि सूचना मिलते ही जलालाबाद पुलिस दोनों को जलालाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गई जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भाषा सं आनन्द शोभना

शोभना