शाहजहांपुर (उप्र), तीन दिसंबर (भाषा) शाहजहांपुर जिले में बाबा जयगुरुदेव के आश्रम से लौट रहे उनके अनुयायियों के साथ हुई अलग-अलग दुर्घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा 12 अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने बुधवार को ‘पीटीआई—भाषा’ को बताया की मथुरा से सत्संग करके लौट रहे बाबा जय गुरुदेव के अनुयायियों से भरी एक जीप कांट क्षेत्र में अज्ञात कारणों से अनियंत्रित होकर पलट गयी। इस घटना में भगवती प्रसाद नामक 55 वर्षीय एक श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गयी तथा छह अन्य घायल हो गये।
उन्होंने बताया कि ऐसी ही एक अन्य घटना तिलहर थाना क्षेत्र में हुई। बाबा जयगुरुदेव के अनुयायियों से भरी एक बस नगरिया मोड़ के पास डिवाइडर से टकराने के कारण पलट गई। इस हादसे में छह लोग घायल हो गये।
उन्होंने बताया कि दोनों घटनाओं में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनमें से कुछ लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी है।
भाषा सं. सलीम शोभना प्रशांत
प्रशांत