उत्तर प्रदेश: जमीन का बैनामा नहीं करने पर भतीजों ने चाची की हत्या की

उत्तर प्रदेश: जमीन का बैनामा नहीं करने पर भतीजों ने चाची की हत्या की

उत्तर प्रदेश: जमीन का बैनामा नहीं करने पर भतीजों ने चाची की हत्या की
Modified Date: June 30, 2025 / 05:55 pm IST
Published Date: June 30, 2025 4:21 pm IST

कौशांबी, 30 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में जमीन का बैनामा नहीं करने के लिए रविवार रात दो लोगों ने अपनी ही विधवा चाची की हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि चरवा थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गांव में रहने वाली सावित्री देवी (63) की कोई संतान नहीं थी और उनके पति का भी देहांत हो चुका था।

उन्होंने बताया कि बीती रात (रविवार को) जमीन के विवाद में सावित्री के भतीजे राम प्रकाश उर्फ नन्हे और ओम प्रकाश उर्फ बबली ने धारदार हथियार से उनके चेहरे पर वार किया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

 ⁠

सिंह ने बताया कि संतान नहीं होने के कारण सावित्री ने अपने जेठ के दो बेटों राम प्रकाश और ओम प्रकाश के नाम अपनी कुछ जमीन का बैनामा किया था, जिसके बाद तीन बीघा जमीन शेष बची थी।

अधिकारी ने बताया कि इस जमीन को भी उसके भतीजे अपने नाम लिखवाना चाहते थे, जिसके लिए सावित्री देवी राजी नहीं थी।

उन्होंने बताया कि इसी कारण दोनों आरोपियों ने धारदार हथियार से अपनी ही चाची की हत्या कर दी।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है और मृतका के संबंधियों से शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भाषा सं राजेंद्र जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।