अलीगढ़, पांच मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में संभागीय आयुक्त कार्यालय के द्वार के निकट सोमवार सुबह एक व्यक्ति का शव मिला। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि शव पर चाकू से हमले के कई घाव थे।
उन्होंने बताया कि घटना कुवारसी थानाक्षेत्र में एक व्यस्त सड़क पर हुई, जहां कई प्रशासनिक कार्यालय हैं।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अभय पांडे ने बताया कि मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।
भाषा सं जफर जितेंद्र
जितेंद्र