लखनऊ, 26 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न राज्यों की कला व संस्कृति से जुड़ी प्रस्तुतियां देने वाले कलाकारों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की भावना के अंतर्गत गणतंत्र दिवस-2026 के मौके पर विभिन्न राज्यों के अतिथि कलाकार अपने-अपने प्रदेशों की लोक संस्कृति व लोक नृत्यों की सांस्कृतिक सुगंध लेकर उत्तर प्रदेश पहुंचे।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कलाकारों से संवाद किया, उनकी प्रस्तुतियों की सराहना की और उन्हें उत्तर प्रदेश भ्रमण का आमंत्रण भी दिया।
कलाकारों ने मुख्यमंत्री से मिलकर प्रसन्नता व्यक्त की और आभार जताया।
एक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने कहा, ”उत्तर प्रदेश देश का सर्वाधिक आबादी वाला राज्य होने के साथ-साथ आध्यात्मिक, धार्मिक व सांस्कृतिक विरासत की भूमि है। तमिलनाडु से लेकर जम्मू-कश्मीर, अरुणाचल से गुजरात, महाराष्ट्र व सिक्किम तक के लोग यहां आते हैं। भिन्न-भिन्न भाषाएं, कलाएं व परंपराएं होते हुए भी सभी का भाव एक है, जो ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की अवधारणा को सशक्त बनाता है।”
भाषा जफर जोहेब
जोहेब