उप्र: ‘काशी-तमिल संगमम’ के चौथे संस्करण में शामिल होंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

उप्र: ‘काशी-तमिल संगमम’ के चौथे संस्करण में शामिल होंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

  •  
  • Publish Date - December 1, 2025 / 11:12 PM IST,
    Updated On - December 1, 2025 / 11:12 PM IST

वाराणसी, एक दिसंबर (भाषा) उत्तर और दक्षिण भारत को सांस्कृतिक रूप से जोड़ने वाले महत्त्वपूर्ण आयोजन ‘काशी-तमिल संगमम’ के चौथे संस्करण के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को वाराणसी पहुंचेंगे।

वाराणसी के नमो घाट पर होने वाले इस उद्घाटन समारोह में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, तमिलनाडु के राज्यपाल आर. एन. रवि और पुडुचेरी के उपराज्यपाल के. कैलाश नाथ सहित अनेक विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे।

‘तमिल करकलाम’ यानी ‘तमिल सीखें’ के विषय पर आधारित इस आयोजन में तमिलनाडु से 1400 से अधिक प्रतिनिधि काशी पहुंच रहे हैं।

काशी और तमिलनाडु के पारंपरिक कलाकार संयुक्त प्रस्तुति देते हुए भारतीय संस्कृति का संगम प्रस्तुत करेंगे।

राज्य सरकार द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, काशी तमिल संगमम में शामिल होने के लिये विद्यार्थियों का पहला दल शनिवार सुबह कन्याकुमारी से विशेष ट्रेन से रवाना हुआ।

बयान में बताया गया कि कन्याकुमारी से 43, तिरुचिरापल्ली से 86 और चेन्नई से 87 छात्र इस यात्रा में शामिल हुए हैं।

यह दल मंगलवार को काशी पहुंचकर भ्रमण के बाद शाम को नमो घाट पर आयोजित उद्घाटन समारोह में शामिल होगा।

भाषा सलीम जितेंद्र

जितेंद्र