मुजफ्फरनगर (उप्र), 22 जून (भाषा) मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल थाने की पुलिस ने भगवान श्रीराम और महाराणा प्रताप को लेकर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने के मामले में दलित युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि रोनी हरजीपुर गांव के प्रधान विनोद कुमार ने शिकायत में आरोप लगाया कि दलित युवक टिंकू ने सोशल मीडिया पर भगवान श्रीराम और महाराणा प्रताप के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट की और सख्त कार्रवाई की मांग की गई।
सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और फरार आरोपी को पकड़ने के प्रयास जारी है।
भाषा सं आनन्द खारी
खारी