प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश), 21 जनवरी (भाषा) जिले के लालगंज तहसील के हंडौर इलाके में स्थित बड़ी नहर में शनिवार को डॉलफिन जैसी बड़ी मछली दिखने के बाद, वन विभाग इसे लेकर सक्रिय हो गया है।
यह कथित ‘डॉलफिन’ जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर नहर में देखी गयी है।
जिला वन अधिकारी (डीएफओ) जे. पी. श्रीवास्तव सगरा रजबहा में लोगों ने एक बड़ी मछली देखी थी, जो बहती हुई हंडौर के निकट बड़ी नहर में पहुंच गयी है। उन्होंने बताया कि पहली नजर में यह डॉलफिन मालूम हो रही है।
उन्होंने बताया कि लखनऊ से विशेषज्ञों की टीम बुलायी गयी है और उनकी सलाह ली गई है। उन्होंने बताया कि ‘डॉलफिन’ को सुरक्षित रखा गया है।
भाषा सं जफर अर्पणा
अर्पणा