उत्तर प्रदेश: ड्रोन की मदद से होगी फसलों की निगरानी, छह जिलों में शुरुआत

उत्तर प्रदेश: ड्रोन की मदद से होगी फसलों की निगरानी, छह जिलों में शुरुआत

उत्तर प्रदेश: ड्रोन की मदद से होगी फसलों की निगरानी, छह जिलों में शुरुआत
Modified Date: June 18, 2025 / 04:55 pm IST
Published Date: June 18, 2025 4:55 pm IST

लखनऊ, 18 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश में कृषि क्षेत्र में प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए ड्रोन की मदद से फसलों की निगरानी की व्यवस्था की गई है। पायलट परियोजना के तहत राज्य की राजधानी लखनऊ समेत छह जिलों में ड्रोन की मदद से नैनो यूरिया और कीटनाशकों का छिड़काव शुरू किया गया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि किसानों की आय दोगुनी करने और कृषि को आधुनिक प्रौद्योगिकी से जोड़ने की दिशा में राज्य सरकार ने यह एक और बड़ा कदम उठाया है।

उन्होंने कहा, ‘‘अब राज्य के किसान ड्रोन से अपनी फसल की निगरानी रहे हैं। पायलट परियोजना के तहत छह जिलों में ड्रोन से खेतों में नैनो यूरिया और कीटनाशकों का छिड़काव शुरू कर दिया गया है। इस पहल से एक घंटे में तीन से 12 एकड़ में छिड़काव किया जा रहा है जिससे न सिर्फ फसल उत्पादन में वृद्धि होगी, बल्कि किसानों को कम समय में अधिक लाभ मिलेगा।’’

 ⁠

अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल प्रदेश में कुल नौ ड्रोन परियोजनाएं तैयार की गई हैं जिसके तहत गोरखपुर, बहराइच और मुजफ्फरनगर में दो-दो, जबकि लखनऊ, गाजियाबाद और कानपुर नगर में एक-एक परियोजना की शुरुआत हो चुकी है।

भाषा सलीम खारी

खारी


लेखक के बारे में