उत्तर प्रदेश: पिता पुत्र ने नदी में लगाई छलांग, बेटे की मौत

उत्तर प्रदेश: पिता पुत्र ने नदी में लगाई छलांग, बेटे की मौत

  •  
  • Publish Date - June 25, 2025 / 09:14 PM IST,
    Updated On - June 25, 2025 / 09:14 PM IST

गोंडा, 25 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में त्रिमुहानी घाट के निकट बुधवार को एक पिता ने अपने दिव्यांग बेटे के साथ नदी में कथित रूप से छलांग लगा दी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि नदी में डूबने से बेटे की मौत हो गई जबकि पिता की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार, कटरा बाजार थानाक्षेत्र के कलवारी गांव निवासी अरविंद गोस्वामी (35) अपने दिव्यांग बेटे नवनीत (13) के साथ बुधवार शाम को मोटर साइकिल से त्रिमुहानी घाट पहुंचे और बाइक खड़ी करने के बाद दोनों ने सरयू नदी में कथित रूप से छलांग लगा दी।

पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों को बाहर निकाला गया।

पुलिस के मुताबिक, नवनीत की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अरविंद की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें परसपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

परसपुर के थानाध्यक्ष शरदेंदु कुमार पांडेय ने परिजनों के हवाले से बताया कि नवनीत दिव्यांग था और उसका इलाज लखनऊ स्थित पीजीआई में जारी था।

उन्होंने बताया कि आशंका जताई जा रही है कि इलाज का खर्च वहन करने में असमर्थता और मानसिक तनाव के कारण अरविंद ने यह कदम उठाया।

थानाध्यक्ष के अनुसार, प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है।

उन्होंने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सं जफर जितेंद्र

जितेंद्र