आगरा, चार नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस ने एक नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, आगरा में पिढ़ौरा थाना क्षेत्र के विजयगढ़ी गांव के रहने वाले भूरा नाम के व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दी थी कि कुछ लोगों ने उसकी नाबालिग बहन को घर से अगवा कर लिया है और वे (आरोपी) उसकी (बहन की) जबरन शादी कराना चाहते हैं।
पिढ़ौरा थाना प्रभारी उदय सिंह ने बताया कि शिकायत प्राप्त होने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान भूरा, अन्ना, उपेंद्र और सचिन के रूप में हुई है और आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, मामले के संबंध में शनिवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है जबकि अन्य की तलाश की जा रही है।
भाषा राजकुमार जितेंद्र
जितेंद्र