उप्र : खेलते समय पानी भरे गड्ढे में गिरकर डूबने से चार बच्चों की मौत

उप्र : खेलते समय पानी भरे गड्ढे में गिरकर डूबने से चार बच्चों की मौत

उप्र : खेलते समय पानी भरे गड्ढे में गिरकर डूबने से चार बच्चों की मौत
Modified Date: May 5, 2023 / 03:16 pm IST
Published Date: May 5, 2023 3:16 pm IST

अमरोहा (उप्र), पांच मई (भाषा) जिले के गजरौला क्षेत्र में शुक्रवार को खेलते समय पानी भरे गड्ढे में गिरकर डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

जान गंवाने वाले सभी चार बच्चे दिहाड़ी मजदूरों के हैं। पुलिस के मुताबिक ईंट भट्ठा मालिक ने मजदूरों की झुग्गी-झोपड़ियों के पास गड्ढे खुदवाए थे।

गजरौला क्षेत्र के नौनेर गांव स्थित रज्जब अली के ईंट भट्ठे के पास राम पुत्र सौरभ (8), अजय पुत्र अजीत (7), नारायण पुत्री सोनाली (7) और नेहा (7) की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गयी।

 ⁠

हालांकि, घटना का पता चलने पर मजदूरों ने बच्चों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया जहां चारों को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि रजब अली के ईंट भट्ठे पर बिहार के मजदूरों के 20-25 परिवार रहते हैं। सभी मजदूर परिवार सहित झुग्गी-झोपड़ी में रहते हैं।

उन्होंने बताया कि ईंट भट्ठा मालिक ने हाल ही में जेसीबी मशीन से झुग्गियों के पास गड्ढे खुदवाए थे जिसमें बारिश का पानी एकत्र हो गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं जफर

मनीषा संतोष

संतोष

संतोष


लेखक के बारे में