UP City Name Change: फिर बदलेगा UP में इन शहरों का नाम.. योगी सरकार का प्रस्ताव पास, बादशाही बाग होगा ब्रह्मापुरम

उत्तर प्रदेश: आगरा के फतेहाबाद का नाम सिंदूरपुरम, बादशाही बाग का ब्रह्मापुरम करने का प्रस्ताव पास

  •  
  • Publish Date - June 24, 2025 / 11:37 PM IST,
    Updated On - June 25, 2025 / 06:39 AM IST

Uttar Pradesh government will change the names of cities || Image- ANI News File

HIGHLIGHTS
  • फतेहाबाद का नाम बदलकर सिंदूरपुरम करने का प्रस्ताव पास
  • बादशाही बाग का नाम ब्रह्मापुरम करने का प्रस्ताव भी पारित
  • कहा, गुलामी के प्रतीक नामों को बदलने की पहल

Uttar Pradesh government will change the names of cities: लखनऊ: आगरा जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में सोमवार को फतेहाबाद कस्बा का नाम बदलकर सिंदूरपुरम और फतेहाबाद स्थित बादशाही बाग का नाम बदलकर ब्रह्मापुरम करने का प्रस्ताव पास हुआ। आगरा जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ मंजू भदोरिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह प्रस्ताव पास किया गया। उन्होंने कहा, ‘‘आगरा के फतेहाबाद कस्बे का नाम बदलने का प्रस्ताव बोर्ड बैठक में रखा गया जिसमें कहा गया कि गुलामी के प्रतीक नाम को बदलना चाहिए।’’ जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि इसके साथ ही फतेहाबाद क्षेत्र के बादशाही बाग का भी नाम बदलने का प्रस्ताव रखा गया है।

Read More: आज आषाढ़ अमावस्या पर बना त्रिग्रही योग.. मेष, सिंह, तुला समेत इन राशियों को मिलेगा भाग्य का पूरा साथ, सुख-साधनों में होगी वृद्धि

उन्होंने कहा, ‘‘प्रस्ताव में मांग की गई कि फतेहाबाद कस्बे का नाम बदलकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के नाम पर सिंदूरपुरम किया जाना चाहिए। बादशाही बाग का नाम बदलकर ब्रह्मोस मिसाइल व ब्रह्मा जी के नाम पर ब्रह्मापुरम किया जाना चाहिए।’’ भदोरिया ने दावा किया, ‘‘फतेहाबाद कस्बे का नाम पूर्व के समय में सामूगढ़ हुआ करता था जिसे बाद में बदलकर फतेहाबाद कर दिया गया था।’’

Read Also: Yamunotri Yatra Halted: यमुनोत्री यात्रा पर लगाई गई रोक, प्रशासन ने इस वजह से लिया फैसला 

Uttar Pradesh government will change the names of cities: उन्होंने बताया कि सोमवार को जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में सर्व सम्मति से ये प्रस्ताव पास हो गए और अब ये प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा।

प्रश्न 1: फतेहाबाद कस्बे का नया नाम क्या प्रस्तावित किया गया है और क्यों?

उत्तर: फतेहाबाद कस्बे का नाम बदलकर 'सिंदूरपुरम' करने का प्रस्ताव दिया गया है। यह नाम 'ऑपरेशन सिंदूर' से प्रेरित है, और इसका उद्देश्य गुलामी के प्रतीक पुराने नाम को हटाकर सांस्कृतिक और राष्ट्रीय गौरव से जुड़े नाम को अपनाना है।

प्रश्न 2: बादशाही बाग का नाम क्यों बदला जा रहा है और नया नाम क्या होगा?

उत्तर: फतेहाबाद स्थित बादशाही बाग का नाम बदलकर 'ब्रह्मापुरम' रखने का प्रस्ताव है। इसका संबंध ब्रह्मोस मिसाइल और भगवान ब्रह्मा से जोड़ा गया है, जिससे यह नाम भारतीय सांस्कृतिक और रक्षा गौरव का प्रतीक बने।

प्रश्न 3: क्या ये नाम परिवर्तन अंतिम हैं?

उत्तर: अभी नहीं। यह प्रस्ताव केवल आगरा जिला पंचायत में सर्वसम्मति से पारित हुआ है। इसे अब उत्तर प्रदेश सरकार को अनुमोदन के लिए भेजा गया है। अंतिम निर्णय शासन द्वारा लिया जाएगा।