Uttar Pradesh government will change the names of cities || Image- ANI News File
Uttar Pradesh government will change the names of cities: लखनऊ: आगरा जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में सोमवार को फतेहाबाद कस्बा का नाम बदलकर सिंदूरपुरम और फतेहाबाद स्थित बादशाही बाग का नाम बदलकर ब्रह्मापुरम करने का प्रस्ताव पास हुआ। आगरा जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ मंजू भदोरिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह प्रस्ताव पास किया गया। उन्होंने कहा, ‘‘आगरा के फतेहाबाद कस्बे का नाम बदलने का प्रस्ताव बोर्ड बैठक में रखा गया जिसमें कहा गया कि गुलामी के प्रतीक नाम को बदलना चाहिए।’’ जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि इसके साथ ही फतेहाबाद क्षेत्र के बादशाही बाग का भी नाम बदलने का प्रस्ताव रखा गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘प्रस्ताव में मांग की गई कि फतेहाबाद कस्बे का नाम बदलकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के नाम पर सिंदूरपुरम किया जाना चाहिए। बादशाही बाग का नाम बदलकर ब्रह्मोस मिसाइल व ब्रह्मा जी के नाम पर ब्रह्मापुरम किया जाना चाहिए।’’ भदोरिया ने दावा किया, ‘‘फतेहाबाद कस्बे का नाम पूर्व के समय में सामूगढ़ हुआ करता था जिसे बाद में बदलकर फतेहाबाद कर दिया गया था।’’
Read Also: Yamunotri Yatra Halted: यमुनोत्री यात्रा पर लगाई गई रोक, प्रशासन ने इस वजह से लिया फैसला
Uttar Pradesh government will change the names of cities: उन्होंने बताया कि सोमवार को जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में सर्व सम्मति से ये प्रस्ताव पास हो गए और अब ये प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा।