उप्र जमीयत की कार्यकारिणी समिति की बैठक बृहस्पतिवार को,वक्फ संशोधन कानून से पैदा हालात पर होगी चर्चा

उप्र जमीयत की कार्यकारिणी समिति की बैठक बृहस्पतिवार को,वक्फ संशोधन कानून से पैदा हालात पर होगी चर्चा

  •  
  • Publish Date - May 21, 2025 / 03:06 PM IST,
    Updated On - May 21, 2025 / 03:06 PM IST

लखनऊ, 21 मई (भाषा) प्रमुख मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिन्द (अरशद मदनी) की उत्तर प्रदेश इकाई की कार्यकारिणी समिति की एक अहम बैठक बृहस्पतिवार को लखनऊ में आयोजित की जाएगी।

जमीयत के कानूनी सलाहकार मौलाना काब रशीदी ने बुधवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि वक्फ संशोधन विधेयक के पारित होने के बाद पैदा हुए हालात और नेपाल सीमा से सटे कई जिलों में मदरसों और मुस्लिम धार्मिक स्थलों पर सरकार की कार्रवाई के मद्देनजर यह बैठक खासी महत्वपूर्ण होगी।

उन्होंने बताया कि संगठन के लखनऊ स्थित कार्यालय में आयोजित होने वाली इस बैठक में उत्तर प्रदेश में जमीयत (अरशद मदनी) की विभिन्न जिला इकाइयों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

रशीदी ने बताया कि बैठक में केंद्र सरकार द्वारा वक्फ संशोधन विधेयक पारित किये जाने के बाद उत्पन्न हालात और मदरसों तथा मस्जिदों की सुरक्षा सुनिश्चित करने से जुड़े मसलों पर गहन विचार-विमर्श किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नेपाल से सटे राज्य के विभिन्न जिलों में मदरसों, मस्जिदों और मजारों के खिलाफ बड़े पैमाने पर की जा रही कार्रवाई के मुद्दे पर भी चर्चा की जाएगी।

रशीदी ने बताया कि बैठक में प्रदेश में संगठन के विस्तार के उपायों पर विर्मश के साथ-साथ इसकी विभिन्न समितियों के कामकाज की समीक्षा भी की जाएगी।

भाषा सलीम नरेश नोमान

नोमान