उत्तर प्रदेश के बिजनौर में नाबालिग बेटी से बलात्कार करने के आरोप में पिता गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में नाबालिग बेटी से बलात्कार करने के आरोप में पिता गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में नाबालिग बेटी से बलात्कार करने के आरोप में पिता गिरफ्तार
Modified Date: August 17, 2024 / 04:10 pm IST
Published Date: August 17, 2024 4:10 pm IST

बिजनौर (उप्र), 17 अगस्त (भाषा) जिले के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को अपनी नाबालिग बेटी से एक साल से अधिक समय तक बलात्कार करने के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार चतुर्वेदी ने बताया, ‘पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, क्योंकि उसकी पत्नी ने उस पर अपनी 17 वर्षीय बेटी से बलात्कार करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।’

क्षेत्राधिकारी ने कहा, ‘जब महिला ने पति का विरोध किया तो वह भाग गया और उसने कथित तौर पर पत्नी को तीन तलाक दे दिया।’

 ⁠

शुक्रवार को दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, महिला ने आरोप लगाया कि उसकी 17 वर्षीय बेटी ने उसे बताया कि उसके पिता ने पिछले एक साल से कई मौकों पर उससे बलात्कार किया है।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की और शनिवार को आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया।

भाषा सं जफर पवनेश जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में