उप्र : पति ने पत्नी की हत्या कर खुद भी आत्महत्या की

उप्र : पति ने पत्नी की हत्या कर खुद भी आत्महत्या की

उप्र : पति ने पत्नी की हत्या कर खुद भी आत्महत्या की
Modified Date: May 6, 2023 / 06:27 pm IST
Published Date: May 6, 2023 4:59 pm IST

रामपुर (उप्र), छह मई (भाषा) जिले के थाना गंज क्षेत्र में शनिवार को आपसी विवाद के बाद एक व्यक्ति ने कथित तौर पर पत्नी की हत्या कर खुद भी आत्‍महत्‍या कर ली।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अनुज चौधरी ने बताया कि थाना गंज क्षेत्र के मोहल्ला बगीचा ऐमना में कस्तूरबा गांधी स्कूल के पास सरकारी आवास में शाहजेब और शहाना रहते थे। दोनों ने छह साल पहले प्रेम विवाह किया था और उनके दो बेटे हैं।

उन्होंने बताया कि आज सुबह 11 बजे पति-पत्नी का किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद शाहजेब ने नुकीली वस्तु से पत्नी को बुरी तरह गोद डाला। इस हमले से शहाना की मौके पर ही मौत हो गयी।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि शाहजेब ने बाद में खुद पर भी नुकीली वस्तु से वार किये। उन्होंने बताया कि पड़ोसी घायलावस्‍था में शाहजेब को जिला अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

भाषा सं जफर दिलीप शफीक

शफीक


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।