उप्र : मुजफ्फरनगर में अज्ञात हमलावरों ने राजमिस्त्री की गोली मारकर हत्या की
उप्र : मुजफ्फरनगर में अज्ञात हमलावरों ने राजमिस्त्री की गोली मारकर हत्या की
मुजफ्फरनगर, 17 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में मंगलवार को कुछ अज्ञात हमलावरों ने एक युवा राजमिस्त्री की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय कुमार ने बताया कि राजमिस्त्री गुलशेर (28) रतनपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुजाहिदपुर नहर मार्ग के पास अपनी मोटरसाइकिल से मेरठ जा रहा था। तभी कुछ अज्ञात बदमाशों ने उसे गोली मार दी।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार, गुलशेर को कुछ बदमाशों ने रोका और उस पर गोलियां चलाईं। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
भाषा
सं, आनन्द, रवि कांत रवि कांत

Facebook



