अयोध्या: Ayodhya News: 21 सदी के इस दौर में दुनिया एक ओर जहां चांद और अंतरिक्ष पर जाने की बात कर रही है तो दूसरी ओर अधंविश्वास अभी भी हावी है। खासकर भारत जैसे ग्रामीण बाहुल्य देशों में। गांव-गांव में तांत्रिकों का जाल सा बिछा हुआ है। इसी बीच अब धर्म की नगरी अयोध्या में झाड़ फूंक के चक्कर में एक तांत्रिक की हत्या कर दी गई। पड़ोस में ही रहने वाले युवक ने उसे मौत के घाट उतार दिया।
Read More : Anupama Written Update 15 April 2025: राही और गौतम की होगी दोस्ती, पराग के लिए चिंतित होगी अनुपमा, जानें आज के अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलेगा कौनसा ट्विस्ट
Ayodhya News: मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला थाना इनायत नगर के डोभियारा गांव का है। यहां बीते दिनों राज बहादुर यादव उर्फ बाबा बेचन दास नाम के एक तांत्रिक की हत्या हुई थी। मामले की शिकायत पर पुलिस जांच में जुटी हुई थी। इसी दौरान पुलिस ने पड़ोस में रहने वाले एक संदेही युवक रोहित चौरसिया को हिरासत में लेकर पूछताछ तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि उसे शक था तांत्रिक झाड़-फूंक कर उनके परिवार को बीमार कर रहा है। रात में बेटी को तांत्रिक से झाड़ फूंक कराते देख लिया था। इसके बाद वह तैश में आकर तांत्रिक की हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
Read More: Gwalior News: ग्वालियर जिला अस्पताल में बड़ा फर्जीवाड़ा! 10 साल तक फर्जी ड्रेसर बनकर करता रहा नौकरी, भाई की शिकायत पर हुआ खुलासा
अयोध्या झाड़ फूंक मर्डर केस में तांत्रिक की हत्या क्यों की गई?
झाड़ फूंक मर्डर केस में आरोपी को शक था कि तांत्रिक उसके परिवार को बीमार कर रहा है। इस शक के चलते उसने हत्या कर दी।
अयोध्या झाड़ फूंक मर्डर केस का आरोपी कौन है?
इस केस का आरोपी रोहित चौरसिया है, जो मृतक तांत्रिक का पड़ोसी था।
अयोध्या झाड़ फूंक मर्डर केस में पुलिस की क्या कार्रवाई हुई है?
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।
क्या झाड़ फूंक मर्डर केस में अंधविश्वास की भूमिका थी?
हां, झाड़ फूंक और तांत्रिक क्रियाओं को लेकर उपजे अंधविश्वास ने ही इस हत्या की नींव रखी।
अयोध्या झाड़ फूंक मर्डर केस का स्थान कौन सा है?
यह मामला अयोध्या जिले के इनायत नगर थाना क्षेत्र के डोभियारा गांव का है।