Ayodhya News: तांत्रिक के पास गई थी बेटी, आधी रात कर रही थी ऐसा काम, पता चलते ही शख्स ने दे दी ये खौफनाक सजा
तांत्रिक के पास गई थी बेटी, आधी रात कर रही थी ऐसा काम, Uttar Pradesh News In Ayodhya, Person killed a tantrik on charge of doing black magic
- अयोध्या के डोभियारा गांव में झाड़-फूंक के शक में तांत्रिक की हत्या।
- आरोपी युवक ने पुलिस पूछताछ में हत्या की बात स्वीकार की।
- तांत्रिक पर परिवार को बीमार करने का शक था।
अयोध्या: Ayodhya News: 21 सदी के इस दौर में दुनिया एक ओर जहां चांद और अंतरिक्ष पर जाने की बात कर रही है तो दूसरी ओर अधंविश्वास अभी भी हावी है। खासकर भारत जैसे ग्रामीण बाहुल्य देशों में। गांव-गांव में तांत्रिकों का जाल सा बिछा हुआ है। इसी बीच अब धर्म की नगरी अयोध्या में झाड़ फूंक के चक्कर में एक तांत्रिक की हत्या कर दी गई। पड़ोस में ही रहने वाले युवक ने उसे मौत के घाट उतार दिया।
Ayodhya News: मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला थाना इनायत नगर के डोभियारा गांव का है। यहां बीते दिनों राज बहादुर यादव उर्फ बाबा बेचन दास नाम के एक तांत्रिक की हत्या हुई थी। मामले की शिकायत पर पुलिस जांच में जुटी हुई थी। इसी दौरान पुलिस ने पड़ोस में रहने वाले एक संदेही युवक रोहित चौरसिया को हिरासत में लेकर पूछताछ तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि उसे शक था तांत्रिक झाड़-फूंक कर उनके परिवार को बीमार कर रहा है। रात में बेटी को तांत्रिक से झाड़ फूंक कराते देख लिया था। इसके बाद वह तैश में आकर तांत्रिक की हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Facebook



