Vimlendra Pratap Mohan Mishra Passed Away/Image Credit: IBC24 File Photo
गोरखपुर: Uttar Pradesh News उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में पैसों के लेन-देने को लेकर हुए विवाद में पति ने सिलबट्टे से वार कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी रवि प्रताप ने अपनी 29 वर्षीय पत्नी आशा की सोमवार को अपने सात वर्षीय बेटे के सामने सिलबट्टे से ताबड़तोड़ वार कर कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, आशा कस्तूरबा गांधी विद्यालय में शिक्षिका थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी को मंगलवार शाम को गिरफ्तार कर लिया गया।
Uttar Pradesh News उरवा के थाना प्रभारी श्यामदेव चौधरी ने बताया कि रवि प्रताप एक मेडिकल स्टोर चलाता है और वह आशा के मासिक वेतन का एक बड़ा हिस्सा यह कहकर मांग रहा था कि उसका व्यवसाय ठीक नहीं चल रहा है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी के बेटे ने पुलिस को बताया कि उसके पिता अक्सर उसकी मां से रुपये मांगते थे और हाल ही में वह मां से 15 हजार रुपये मांग रहे थे।
आशा के भाई संतोष कुमार ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन और रवि प्रताप की शादी वर्ष 2012 में हुई थी और आशा ने ही मेडिकल स्टोर खोलने में रवि की आर्थिक मदद भी की थी। पुलिस ने बताया कि सोमवार दोपहर आशा के काम से लौटने के बाद दोनों पति-पत्नी के बीच बहस हो गई और इस बीच आरोपी ने सिलबट्टा से वार कर महिला की हत्या कर दी।