Balrampur News: घर के बाहर खेल रहीं थीं दो मासूम बहनें, 53 साल का दरिंदा आया पास, फिर कर दी हैवानियत की हदें पार

Balrampur News: घर के बाहर खेल रहीं थीं दो मासूम बहनें, 53 साल का दरिंदा आया पास, फिर कर दी हैवानियत की हदें पार

  • Reported By: Arun Soni

    ,
  •  
  • Publish Date - July 16, 2025 / 09:05 PM IST,
    Updated On - July 16, 2025 / 09:08 PM IST

Balrampur News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • बलरामपुर: खेल रहीं थीं मासूम बहनें,
  • 53 साल के दरिंदे ने की अश्लील हरकत,
  • पुलिस ने एक घंटे में दबोचा,

बलरामपुर: Balrampur News: जिले की कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो नाबालिग सगी बहनों के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने वाले 53 वर्षीय आरोपी रामनरेश को महज एक घंटे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह शर्मनाक घटना उस वक्त हुई जब 11 और 8 साल की दोनों बहनें अपने घर के पास खेल रही थीं।

Read More :  “13 लाख नहीं देख रहे, 10 हजार की चिंता”, एएसआई का रिश्वत डायलॉग वायरल, रिटायर्ड फौजी ने खोली पोल

Balrampur News: मिली जानकारी के अनुसार आरोपी रामनरेश बच्चियों के पास पहुंचा और मौका देखकर उनका हाथ पकड़ लिया और अश्लील हरकतें करने लगा। घबराई हुई बच्चियों ने किसी तरह खुद को छुड़ाया और रोते हुए घर पहुंचकर परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी। परिजनों ने बिना देरी किए कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी।

Read More : उलटे कपड़े पहन आश्रम में घूमता मिला नशे में धुत अधीक्षक, बीजेपी सांसद ने मौके पर ही कराया सस्पेंड, बालक छात्रावास निरीक्षण में खुली पोल

Balrampur News: घटना की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस की टीम ने तत्काल एक्शन लिया और इलाके की घेराबंदी करते हुए आरोपी को मात्र एक घंटे में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत छेड़छाड़ की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।