उप्र : कौशांबी में पुलिस ने लग्जरी कार से एक क्विंटल से अधिक गांजा बरामद किया

उप्र : कौशांबी में पुलिस ने लग्जरी कार से एक क्विंटल से अधिक गांजा बरामद किया

उप्र : कौशांबी में पुलिस ने लग्जरी कार से एक क्विंटल से अधिक गांजा बरामद किया
Modified Date: September 18, 2025 / 07:30 pm IST
Published Date: September 18, 2025 7:30 pm IST

कौशांबी, 18 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में पुलिस ने एक लग्जरी कार से तस्करी के लिए ले जाया जा रहा 105 किलोग्राम गांजा बरामद कर एक अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। गांजा की अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रुपये है।

कौशांबी के अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि कोखराज थाने की पुलिस ने बुधवार देर रात गश्त के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर स्थित एक होटल के बाहर एक लग्जरी कार को संदिग्ध अवस्था में खड़ी देखकर उसकी जांच की और कार के अंदर से बड़े-बड़े झोलों में रखा हुआ एक क्विंटल पांच किलोग्राम गांजा बरामद किया।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस सिलसिले में एक अंतरराज्यीय तस्कर डबलू पाल को गिरफ्तार किया है। गांजे की यह खेप बिहार से दिल्ली ले जाई जा रही थी। गांजा तस्कर डबलू पाल जनपद गाजीपुर का निवासी है।

 ⁠

पूछताछ में गांजा तस्कर ने बताया कि वह पिछले एक साल से गांजा की तस्करी कर रहा था। हरे राम चौधरी नाम का व्यक्ति उसे गांजा एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने के एवज में 30,000 रुपये और रास्ते का खर्च देता था। बरामद की गयी लग्जरी कार नयी दिल्ली के नवल किशोर के नाम पर पंजीकृत है।

उन्होंने बताया कि बरामद किए गए गांजा की अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रुपये है।

भाषा

सं, राजेंद्र, रवि कांत रवि कांत


लेखक के बारे में