Sex Racket: कॉल गर्ल के रुप में बुलाई जाती थी कॉलेज की लड़कियां, लड़कों की डिमांड पर ऐसे तय होती थी कीमत, 7 लोग आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार
कॉल गर्ल के रुप में बुलाई जाती थी कॉलेज की लड़कियां, Uttar Pradesh Sex Racket: Police caught 7 people romancing in Prayagraj
Uttar Pradesh Sex Racket. Image- IBC24 News File
प्रयागराज: Uttar Pradesh Sex Racket: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में यमुनापार स्थित नैनी इलाके में पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। यह रैकेट फिल्मी अंदाज़ में संचालित किया जा रहा था, जहां ग्राहकों को मोबाइल पर लड़कियों की तस्वीरें और वीडियो भेजकर बुलाया जाता था। इस गोरखधंधे में विदेशी छात्रों और देश के विभिन्न राज्यों से आए युवाओं को भी शामिल किया जा रहा था।
Uttar Pradesh Sex Racket सूत्रों के अनुसार, लंबे समय से इस रैकेट की शिकायतें मिल रही थीं, लेकिन स्पष्ट साक्ष्य न होने के कारण पुलिस कार्रवाई नहीं कर पा रही थी। शनिवार देर रात मिली पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस ने नैनी पीडीए कॉलोनी स्थित एक मकान में छापेमारी की। छापे के दौरान चार युवतियों और तीन युवकों को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया गया। छापेमारी के दौरान इलाके में अफरा-तफरी मच गई। कई लड़कियां मौके से भागने की कोशिश करती नजर आईं। यह मकान नैनी स्थित चंद्रलोक गेस्ट हाउस के बगल में स्थित है और पुलिस चौकी से महज कुछ दूरी पर है, जिससे सवाल उठ रहे हैं कि इतना सब कुछ होने के बावजूद कार्रवाई में देरी क्यों हुई।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्हें इस मकान में लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियों का संदेह था। अक्सर हाईप्रोफाइल लड़कियों की आवाजाही देखी जाती थी, लेकिन लोग यह मानते थे कि शायद ये कॉलेज की छात्राएं होंगी। स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह रैकेट फिल्मी अंदाज में चल रहा था। मोबाइल पर मॉडल की तरह दिखने वाली लड़कियों के फोटो और वीडियो भेजकर ग्राहकों को बुलाया जाता था। यहाँ पता चला की कई कॉलेज क़े छात्र यहाँ क़े परमानेंट कस्टमर थे। कॉलेज की लड़कियां भी कॉल गर्ल क़े रूप में पार्ट टाइम बुलाई जाती थी। इनमे अधिकतर वे युवा है ज़ो घरों से दूर यहाँ हॉस्टल में रहते है। शनिवार को जब मकान में कुछ युवक और युवतियां एक साथ मौजूद थे, तो पड़ोसियों ने दरवाजे में कुंडी लगाकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मकान की तलाशी ली और आरोपियों को हिरासत में लिया। पुलिस ने सभी युवतियों को अपनी कस्टडी में लिया है, लेकिन अभी तक उनकी पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है। वहीं, तीनों युवकों से देर रात तक पूछताछ की जाती रही। पुलिस ने पड़ोसियों के बयान भी दर्ज किए हैं और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

Facebook



