उप्र : सरयू नदी में डूबने से पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौत

उप्र : सरयू नदी में डूबने से पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - June 22, 2023 / 09:25 AM IST,
    Updated On - June 22, 2023 / 09:25 AM IST

बहराइच, 22 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के बगहा गांव के पास सरयू नदी में डूबने से पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना शनिवार शाम उस समय हुई, जब प्रांजल मिश्रा (16) सरयू नदी में नहाने गया और फिसलकर गहरे पानी में जाने के कारण डूबने लगा।

अधिकारी के मुताबिक, प्रांजल के पिता कमलेश मिश्रा (41) और चचेरा भाई उत्कर्ष मिश्रा (17) उसे बचाने के लिए नदी में कूद गए, लेकिन इस दौरान ये दोनों भी डूबने लगे।

अधिकारी के अनुसार, पुलिस ने गोताखोरों की मदद से प्रांजल, उत्कर्ष और कमलेश को नदी से निकाला और अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

भाषा

सं जफर पारुल

पारुल