उप्र : गंगा में नहाने गए दो भाइयों की डूबने से मौत

उप्र : गंगा में नहाने गए दो भाइयों की डूबने से मौत

  •  
  • Publish Date - April 19, 2023 / 08:39 AM IST,
    Updated On - April 19, 2023 / 08:39 AM IST

बुलंदशहर, 19 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के अनूपशहर इलाके में गंगा में नहाने के दौरान दो भाइयों की कथित तौर पर डूबने से मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि लक्ष्य (19) नामक युवक मंगलवार को अपना जन्मदिन मनाने के लिए भाई अभिषेक (22) और अन्य दोस्तों के साथ अलीगढ़ से अनूपशहर पहुंचा था।

उन्होंने बताया कि दोनों भाई मस्तराम घाट पर नदी में नहा रहे थे, तभी वे कथित तौर पर फिसलकर गहरे पानी में गिए गए और डूबने के कारण उनकी मौत हो गई।

सूत्रों के मुताबिक, गोताखोरों की मदद से दोनों भाइयों के शवों को नदी से बाहर निकाला गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।

भाषा

सं सलीम पारुल

पारुल