उप्र: वाराणसी में बांग्लादेशियों और रोहिंग्या लोगों के सत्यापन के लिये चलाया गया अभियान

उप्र: वाराणसी में बांग्लादेशियों और रोहिंग्या लोगों के सत्यापन के लिये चलाया गया अभियान

उप्र: वाराणसी में बांग्लादेशियों और रोहिंग्या लोगों के सत्यापन के लिये चलाया गया अभियान
Modified Date: December 7, 2025 / 12:18 pm IST
Published Date: December 7, 2025 12:18 pm IST

वाराणसी, सात दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पुलिस ने बांग्लादेशी, रोहिंग्या और अन्य संदिग्ध घुसपैठियों के सत्यापन के लिए सात दिवसीय विशेष अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त गौरव बंसवाल ने बताया कि वाराणसी में बांग्लादेशियों और रोहिंग्या लोगों के सत्यापन के लिए सात दिवसीय अभियान चला कर झुग्गी झोपडीयों में रहने वाले व्यक्तियों और फेरी लगाने वालों की जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि सत्यापन के जरिये ऐसे व्यक्तियों की पहचान की जा रही है जो अवैध रूप से निवास कर रहे हैं।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि ऐसे सभी व्यक्तियों के खिलाफ नियमानुसार कठोर एवं प्रभावी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

बंसवाल ने बताया कि इस अभियान के क्रम में गोमती जोन के पुलिस उपायुक्त आकाश पटेल के निर्देशन में सभी थाना प्रभारियों द्वारा विशेष टीमों का गठन कर अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सघन जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि शनिवार को गोमती जोन के अपर पुलिस उपायुक्त वैभव बांगर के नेतृत्व में बड़ागांव थानाक्षेत्र के कोईराजपुर में झुग्गी-झोपड़ी में विशेष जांच अभियान चलाया गया।

अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों, फेरी लगाने वालों एवं अन्य संदिग्ध व्यक्तियों की सघन जांच, पहचान सत्यापन एवं पृष्ठभूमि की जांच की गई।

बंसवाल ने बताया कि जांच के दौरान प्रत्येक व्यक्ति का फोटो सहित पूरा विवरण निर्धारित फॉर्म में दर्ज कराया गया

उन्होंने बताया कि सत्यापन के बाद ऐसे व्यक्तियों की पहचान की जा रही है जो अवैध रूप से निवास कर रहे हैं।

भाषा सं. सलीम शोभना जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में