अमरोहा, 12 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के अमरोहा में पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद पति ने अपने भाइयों के साथ मिलकर शव को कथित रूप से नदी में फेंक दिया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी पति व उसके दो भाइयों को दहेज हत्या और शव को गंगा नदी में कथित तौर पर फेंकने के लिए गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के अनुसार, यह घटना 20 अगस्त को आदमपुर थानाक्षेत्र में हुई।
थाना प्रभारी (एसएचओ) अतवीर सिंह ने बताया, “मृतका रीना के माता-पिता ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। हमने आरोपी पति निगम और उसके दो भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच जारी है।”
उन्होंने बताया कि आरोपियों का दावा है कि चिकन पकाने को लेकर हुए विवाद के बाद रीना ने आत्महत्या कर ली, जिसके बाद उन्होंने उसके शव को नदी में फेंक दिया।
पुलिस ने शव की तलाश के लिए गोताखोरों को तैनात किया है हालांकि अब तक शव बरामद नहीं हुआ है।
भाषा सं जफर जितेंद्र
जितेंद्र