प्रदेश का पहला राज्य होटल प्रबंधन संस्थान दो महीने में बनकर तैयार हो जाएगा: उप्र सरकार
प्रदेश का पहला राज्य होटल प्रबंधन संस्थान दो महीने में बनकर तैयार हो जाएगा: उप्र सरकार
गोरखपुर,(उप्र), 19 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश का पहला ‘राज्य होटल प्रबंधन संस्थान’ (स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट) दो माह में बनकर तैयार हो जाएगा। उप्र सरकार ने मंगलवार को बयान जारी करके यह जानकारी दी।
आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि उप्र सरकार द्वारा गोरखपुर में 48.39 करोड़ रुपये की लागत से बनवाए जा रहे ‘राज्य होटल प्रबंधन संस्थान’ (एसआईएचएम) के पहले चरण का 95 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो गया है। पर्यटन विभाग द्वारा सितंबर के अंत तक शत प्रतिशत कार्य पूर्ण कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
बयान के मुताबिक, पर्यटन अधिकारियों ने कहा है कि हाल के वर्षों में गोरखपुर में आतिथ्य क्षेत्र में तेजी से विकास हुआ है, जहां कई मशहूर होटल और रेस्तरां पहले से ही संचालित किए जा रहे हैं और कई अन्य खुलने वाले हैं।
बयान में कहा गया है कि प्रशिक्षित पेशेवरों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने गृह जिले में एसआईएचएम की स्थापना की घोषणा की थी।
पर्यटन विभाग के उप निदेशक राजेंद्र प्रसाद यादव मिश्रा ने कहा कि ‘स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट’ का निर्माण कार्य सितंबर तक पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अगले माह के बाद कभी भी इसका लोकार्पण हो सकता है।
पहले चरण के काम में प्रशासनिक कार्यालय, कक्षाएं, एक कॉमन हॉल, रसोई सुविधाएं, भूमिगत पार्किंग, विद्युतीकरण, अग्नि सुरक्षा और पाइपलाइन से जुड़े कार्य शामिल हैं। विज्ञप्ति में कहा गया है कि होटल, पर्यटन एवं आतिथ्य प्रबंधन से संबंधित पाठ्यक्रम (डिप्लोमा और डिग्री दोनों) अगले शैक्षणिक सत्र से शुरू होने की उम्मीद है।
एसआईएचएम पर्यटन विभाग की परियोजना है। इस परियोजना के तहत निर्माण कार्य 26 सितंबर 2023 को प्रारंभ हुआ था।
इस परियोजना के दूसरे चरण का काम इस साल मई में शुरू हुआ और इसके तहत 46.81 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से छात्र और छात्राओं के लिए छात्रावासों का निर्माण किया जाना है। सरकार ने कहा कि छात्रावासों में 212 कमरे होंगे और इनके मई 2027 तक पूरा होने की उम्मीद है।
राज्य सरकार ने कहा कि यह संस्थान उत्तर प्रदेश के बढ़ते पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र में कुशल मानव संसाधन विकसित करने और रोजगार के अवसर पैदा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
भाषा जफर संतोष
संतोष

Facebook



