Patties me Fungus: कहीं आपने ने भी नहीं खा ली यहां की पैटी..? फेमस रेस्टोरेंट की आलू और पनीर पेटीज में मिला ये चीज, वीडियो देख भड़के कस्टमर्स
Patties me Fungus: कहीं आपने ने भी नहीं खा ली यहां की पैटी..? फेमस रेस्टोरेंट की आलू और पनीर पेटीज में मिला ये चीज, वीडियो देख भड़के कस्टमर्स
Patties me Fungus
Patties me Fungus: उत्तर प्रदेश। देश में इन दिनों खाने पीने की चीजों में तरह तरह की चीजे मिलने लगी है। कभी चिप्स के पैकेट में मरा हुआ मेंढक, कभी आइसक्रिम में इंसान की उंगली तो कभी पानी में मरी छिपकली, तो कभी और कुछ। इसी कड़ी में अब एक मामला वाराणसी के एक फेमस रेस्टोरेंट से सामने आया है, जहां पैटी में फंगस देख ग्राहक भड़क उठा और रेस्टोरेंट के मैनेजर को फटकार लगाने लगा। इस पूरे मामले का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
Read More: Bombay High Court: पहले स्टूडेंट वीजा लेकर भारत आया शरणार्थी, फिर पत्नी संग यहीं बसने की बनाई प्लानिंग! अब हाईकोर्ट ने लगाई फटकार, कहा – ‘पाकिस्तान चले जाओं…’
वायरल हो रहा वीडियो वाराणसी के अन्नपूर्णा स्वीट हाउस एंड बेकर्स रेस्टोरेंट का है, जहां की पैटी में फंगस मिला। दरअसल, एक ग्राहक ने पांच पैटीज ऑर्डर की थीं, जब उसने पैटी खाने के लिए अपना पार्सल ऑर्डर खोला तो पैटीज में फंगस लगा हुआ था। गुस्से में ग्राहक रेस्टोरेंट पहुंचा और उसने वहां पैटीज खोलकर दिखाई। और वीडियो रिकॉर्ड किया।
Read More: R Ashwin Abusing Video: श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे से पहले जूनियर से गाली-गलौज करते नजर आए धाकड़ भारतीय गेंदबाज, सामने आया वीडियो
वीडियो में दिख रहा है कि रेस्टोरेंट के कर्मचारी कस्टमर से माफी मांग रहे हैं। बताया जा रहा है कि कस्टमर की शिकायत के बाद वाराणसी के खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने रेस्टोरेंट की ब्रांच पर छापेमारी की है। वहीं, इसकी रिपोर्ट दो हफ्तों में आएगी।
▶️उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक फेमस रेस्टोरेंट की आलू और पनीर पैटीज़ में कथित तौर पर फंगस मिला है…
▶️एक व्यक्ति ने पांच पैटीज़ ऑर्डर की थीं. जब उसने पैटी खाने के लिए अपना पार्सल ऑर्डर खोला तो पाया कि पैटीज़ में फंगस है. गुस्से में कस्टमर रेस्टोरेंट पर गया….#UttarPradesh… pic.twitter.com/9hZCTiO4oP
— IBC24 News (@IBC24News) August 2, 2024
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



