Pakistani Spy Tufail Arrested: 600 पाकिस्तानी नंबर, ISI से कनेक्शन… पकड़ा गया ISI का एजेंट तुफैल, पाक सैनिक की पत्नी से करता था संपर्क

600 पाकिस्तानी नंबर, ISI से कनेक्शन..Pakistani Spy Tufail Arrested: 600 Pakistani numbers, connection with ISI... ISI agent Tufail arrested

  •  
  • Publish Date - May 22, 2025 / 07:14 PM IST,
    Updated On - May 22, 2025 / 07:14 PM IST

Pakistani Spy Tufail Arrested | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • वाराणसी से ISI एजेंट तुफैल को ATS ने किया गिरफ्तार
  • पाकिस्तानी सैनिक की पत्नी के संपर्क में था तुफैल
  • पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप

वाराणसी: Pakistani Spy Tufail Arrested:  उत्तर प्रदेश की आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) ने वाराणसी से एक बड़े जासूसी नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए तुफैल नामक युवक को गिरफ्तार किया है। तुफैल पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए भारत में जासूसी करने का आरोप है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि तुफैल पाकिस्तान के 600 से अधिक मोबाइल नंबरों से संपर्क में था।

Read More : PM Modi Speech In Bikaner: “दुनिया ने देख लिया जब सिंदूर बारूद बन जाए, तो मिट्टी में मिल जाते हैं मिटाने वाले” PM मोदी का पाकिस्तान पर करारा प्रहार

Pakistani Spy Tufail Arrested: सूत्रों के अनुसार तुफैल की बातचीत पाकिस्तानी सेना के एक अधिकारी की पत्नी से होती थी। ये अंदेशा लगाया जा रहा हैं की यह महिला ही उसे ISI के निर्देश पहुंचाती थी और भारतीय सेना से जुड़ी सूचनाएं हासिल करने को कहती थी। तुफैल ने कई बार भारत की सुरक्षा एजेंसियों और सैन्य ठिकानों से संबंधित गोपनीय जानकारियाँ पाकिस्तान भेजीं।

Read More : Khandwa Liquor Shop Dispute: शराब ठेके को लेकर जमकर हुआ बवाल! पथराव में महिलाएं समेत कई घायल, छह लोग हिरासत में

Pakistani Spy Tufail Arrested: उत्तर प्रदेश ATS को लंबे समय से तुफैल की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिल रही थी। वाराणसी में उसके ठिकानों पर नजर रखने के बाद एक सुनियोजित ऑपरेशन में उसे हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। ATS को तुफैल के मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य डिजिटल डिवाइसेज़ से पाकिस्तानी नंबरों से बातचीत के सबूत मिले हैं। फिलहाल उसे कस्टडी में लेकर आगे की पूछताछ की जा रही है।

"ISI जासूसी मामला वाराणसी" में कौन गिरफ्तार हुआ है?

उत्तर प्रदेश ATS ने वाराणसी से तुफैल नामक युवक को ISI के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है।

"ISI जासूसी मामला" में तुफैल किससे संपर्क में था?

तुफैल का संपर्क 600 से अधिक पाकिस्तानी मोबाइल नंबरों से था, जिनमें एक पाकिस्तानी सेना अधिकारी की पत्नी भी शामिल थी।

"ISI जासूसी मामला" में ATS को क्या सबूत मिले हैं?

ATS को तुफैल के मोबाइल, लैपटॉप और डिजिटल डिवाइसेज़ से पाकिस्तानी नंबरों से हुई बातचीत और गोपनीय जानकारी के आदान-प्रदान के पुख्ता सबूत मिले हैं।

"ISI जासूसी मामला" में तुफैल ने क्या सूचनाएं भेजीं?

उसने भारत की सुरक्षा एजेंसियों और सैन्य ठिकानों से जुड़ी गोपनीय जानकारियाँ पाकिस्तान भेजी थीं।

क्या "ISI जासूसी मामला वाराणसी" में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं?

ATS मामले की गहन जांच कर रही है और संभावना है कि जासूसी नेटवर्क से जुड़े और लोग भी सामने आ सकते हैं।

ताजा खबर