PM Modi in Varanasi: आज 50वीं बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जायेंगे PM मोदी.. 3,880 करोड़ रुपये से ज्यादा के विकास कार्यों की देंगे सौगात

विकास परियोजनाओं के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसमें बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और आम जनता शामिल होगी।

PM Modi in Varanasi: आज 50वीं बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जायेंगे PM मोदी.. 3,880 करोड़ रुपये से ज्यादा के विकास कार्यों की देंगे सौगात

PM Narendra Modi in Varanasi || Image By- The New Indian Express

Modified Date: April 11, 2025 / 06:49 am IST
Published Date: April 11, 2025 6:49 am IST
HIGHLIGHTS
  • पीएम मोदी वाराणसी दौरे पर 3,880 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
  • रिंग रोड, फ्लाईओवर, सड़क सुरंग सहित कई बुनियादी ढांचे की परियोजनाएं शुरू होंगी।
  • पीएम मोदी वाराणसी में जनसभा को भी संबोधित करेंगे, कार्यकर्ता और जनता होंगी शामिल।

PM Modi Varanasi visit minute to minute program: नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार, 11 अप्रैल को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनका 50वां वाराणसी दौरा होगा। इस मौके पर जिलेभर में तैयारियां तेज़ हैं, और शहर में 1,000 से अधिक होर्डिंग्स लगाए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर पीएम के स्वागत का संदेश साझा किया है।

Read More: Aaj Ka Rashifal 25 April 2025: कैसा रहेगा आज का दिन?.. किन राशियों को मिलेगा अपार धन, किन्हें हासिल होगी लव-लाइफ में सफलता? पढ़ें..

कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

प्रधानमंत्री मोदी सुबह करीब 11 बजे सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के मेहंदीगंज में 3,880 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं में सड़क, बिजली, शिक्षा, पर्यटन और सुरक्षाकर्मियों के लिए सुविधाओं के विकास जैसे अहम क्षेत्रों पर ध्यान दिया गया है।

PM Modi Varanasi visit minute to minute program: पीएम मोदी रिंग रोड और सारनाथ के बीच एक सड़क पुल, भिखारीपुर और मंडुवाडीह चौराहों पर फ्लाईओवर और वाराणसी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर एक अंडरपास सड़क सुरंग की आधारशिला भी रखेंगे, जिसकी लागत लगभग 980 करोड़ रुपये है।

जनसभा को भी करेंगे संबोधित

विकास परियोजनाओं के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसमें बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और आम जनता शामिल होगी।

Read Also: 11 April 2025 Ka Rashifal: आज इन राशियों की चमकेगी किस्मत, आपकी मेहनत लाएगी रंग, कर्ज से मिलेगा छुटकारा, जानें कैसा रहेगा आपका आज का दिन?

सीएम योगी का स्वागत संदेश

PM Modi Varanasi visit minute to minute program: प्रधानमंत्री मोदी ने अपने वाराणसी दौरे की जानकारी ट्वीट कर साझा की, जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा – “बाबा विश्वनाथ जी की पावन धरा, आध्यात्मिक ऊर्जा की शाश्वत स्रोत, अविनाशी काशी में आपका हार्दिक स्वागत-अभिनंदन। बाबा विश्वनाथ जी की कृपा और आपके यशस्वी नेतृत्व में वाराणसी समग्र विकास के नए मानक स्थापित कर रही है। इन लोक-कल्याणकारी सौगातों के लिए प्रदेशवासियों की ओर से आपका हार्दिक आभार।”


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown