UP Drinking in public video viral
UP Drinking in public video viral: लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से इक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ लोग खुलेआम शराब पीते दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो लालबाग चौकी के करीब का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में कुछ लोग खाने पीने के ठेलों पर खुलेआम शराब पी रहे हैं। वायरल वीडियो लालबाग चौकी का बताया जा रहा है। आप भी देखें ये वीडियो…
एक तरफ जहां, उत्तर प्रदेश में अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की बिक्री पर कड़ाई से रोकथाम के लिए गम्भीरता से प्रयास किये जा रहे हैं तो वहीं, दूसरी तरफ खुलेआम शराब पीने वीडियों ने पोल खोल दी है।बता दें कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र में लखनऊ की समिट बिल्डिंग में कम उम्र के बच्चों को शराब परोसे जाने का मामला उठाने को गंभीरता से लेते हुए आबकारी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि 21 साल के कम उम्र वालों को बार और मदिरा की दुकानों पर शराब परोसने व देने पर कड़ाई से रोक लगाई जाए।