उत्तर प्रदेश में मुठभेड़ में वांछित अपराधी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में मुठभेड़ में वांछित अपराधी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में मुठभेड़ में वांछित अपराधी गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 pm IST
Published Date: August 3, 2021 12:27 pm IST

Up news in hindi

सुलतानपुर, तीन अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के दोस्तपुर में पुलिस मुठभेड़ में एक वांछित अपराधी पकड़ा गया।

पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 ⁠

पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि सोमवार रात को जानकारी मिली कि हत्यारोपी हिमांशु सिंह करपी गांव के पास मुड़िला पड़ेला मार्ग पर मौजूद है, इसके बाद पुलिस ने उसे घेर लिया और मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि सिंह ने गत 13 जुलाई को दोस्तपुर क्षेत्र में एक जन सेवा केंद्र में शुभम पाण्डेय की गोली मारकर हत्या कर दी थी। सिंह की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम था।

Up news in hindi : पुलिस ने उसके पास से 315 बोर का तमंचा, दो कारतूस और एक मोटरसायकिल बरामद की है। उसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, लूट आदि से संबंधित कम से कम छह मामले दर्ज हैं।

भाषा सं जफर

निहारिका शोभना

शोभना

Also read : मिशन यूपी पर अमित शाह, उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज


लेखक के बारे में