प्रतापगढ़ (उप्र), 27 दिसंबर (भाषा) प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र में गैंगस्टर कानून के तहत वांछित 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) सतपाल अंतिल ने बताया कि पुलिस ने सोमवार को जांच के दौरान 25 हजार रुपये के इनामी हलीम अली को रानीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवगढ़ ब्लॉक तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। गैंगस्टर कानून के तहत वांछित अली रानीगंज के अली कूराडीह मजरा, भगवतपुर का निवासी है।
उन्होंने बताया कि तलाशी में अपराधी के पास से एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुआ।
एसपी ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
भाषा सं आनन्द सुरभि
सुरभि