लखनऊ, 23 जुलाई (भाषा) पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने उत्तर प्रदेश में अपनी समकक्ष आनंदीबेन पटेल से रविवार को यहां राजभवन में मुलाकात की।
राजभवन की ओर से यहां जारी एक बयान के मुताबिक पश्चिम बंगाल के राज्यपाल बोस ने आनंदीबेन पटेल से राजभवन में शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर आनंदीबेन ने उन्हें एक स्मृति चिह्न के साथ-साथ राजभवन की त्रैमासिक पत्रिका और एक इत्र भेंट किया।
बयान के मुताबिक पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने आनंदीबेन पटेल को अपनी किताब ‘साइलेंस साउंड्स गुड’ की एक प्रति भेंट की।
भाषा सलीम धीरज
धीरज