UP Crime News/Image Credit: @TrueStoryUP X Handle
बागपत: UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बागपत में ससुराल में युवक सन्नी की जलकर मौत हुई थी। वहीं अब इस मामले में नया मोड़ आया है। पुलिस ने मृतक सन्नी की पत्नी अंकिता और उसके बॉयफ्रेंड अय्यूब पर FIR दर्ज की है। आरोप है कि, अंकिता ने अयूब और अपने मायके वालों के साथ मिलकर सन्नी को जिंदा जला दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, अंकिता ने सन्नी को मिलने के लिए बुलाया और रास्ते में ही उसको पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि, अंकिता का बॉयफ्रेंड अय्यूब पहले से घटनास्थल पर मौजूद था और जैसे ही सन्नी वहां पहुंचा तो दोनों ने मिलकर उसपर पेट्रोल डालकर उसे ज़िंदा जला दिया। इस वारदात में सन्नी गंभीर रूप से झुलस गया था और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।
UP Crime News: इस मामले की जानकारी देते हुए कंडेरा गांव निवासी वेदपाल ने बताया कि, एक साल पहले उनके बेटे सन्नी की शादी गढ़ी कांगरान गांव की अंकिता के साथ हुई थी। सन्नी के आगे बताया कि, 22 जुलाई को सन्नी अपनी बाइक पर सवार होकर गंगाजल लेने हरिद्वार जा रहा था। इसी दौरान गढ़ी कांगरान गांव के रास्ते के सामने तीन चार लोगों ने सन्नी को रोककर पकड़ लिया और पिटाई की। इसके बाद आरोपी उसे अपने साथ अपने गांव ले गए।
UP Crime News: सन्नी के पिता ने अपने बयान में आगे बताया कि, आरोपियों ने गांव में सन्नी के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आग की चपेट में आने के कारण सन्नी बुरी तरह झुलस गया। इस वारदात के बारे में पता चलते ही परिवार वाले सन्नी को मेरठ अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने सन्नी की हालत को देखते हुए उसे इलाज के लिए दिल्ली रेफर कार दिया था और वहां सन्नी की मौत हो गई। सन्नी के पिता वेदपाल की शिकायत पर पुलिस ने सन्नी की पत्नी अंकिता, बेबी, चाचा सुशील और डाॅ. अय्यूब के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।