Firozabad News: चुनावी रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच गोलीबारी, एक महिला की मौत, इलाके में दहशत का माहौल
Firozabad News: चुनावी रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच गोलीबारी, एक महिला की मौत, इलाके में दहशत का माहौल
फ़िरोज़ाबाद/अमन जैन: Firozabad News उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, यहां एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना के बाद आसपास इलाके में दशहत का माहौल हो गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर ली है और मामले की जांच कर रही है।
Firozabad News मिली जानकारी के अनुसार, घटना जिले के लखनपुर की है। बताया जा रहा है कि चुनावी रंजिश की वजह से दो पक्षों के बीच गोली बारी हुई। इस घटना में एक महिला की गोली लगने से मौत हो गई।
मृतक के परिजनों के अनुसार, गांव के मोहित और उसके साथियों ने घर पर पथराव करते हुए गोली बारी की। जिससे छत पर खड़ी महिला गीता देवी को गोली लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की प्रष्टभूमि में प्रधानी के चुनाव की रंजिश बताई जा रही है, वहीं मोके पर पुलिस ने चार लोगो को हिरासत में ले लिया है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Facebook



