झोलाछाप डॉक्टर द्वारा कथित तौर पर गलत दवा दिये जाने से महिला की मौत

झोलाछाप डॉक्टर द्वारा कथित तौर पर गलत दवा दिये जाने से महिला की मौत

  •  
  • Publish Date - March 23, 2023 / 05:38 PM IST,
    Updated On - March 23, 2023 / 05:38 PM IST

एटा (उप्र), 23 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के एटा जिले के जैतहरा थाना क्षेत्र के पट्टी गांव में एक झोलाछाप डॉक्टर द्वारा कथित तौर पर गलत दवा दिये जाने से 32 वर्षीय एक महिला की मौत हो गयी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

थाना प्रभारी (एसएचओ) रमेंद्र शुक्ला ने बताया, ‘संगीता नाम की महिला को बुधवार शाम को पेट में दर्द की शिकायत के बाद सूरज क्लिनिक में भर्ती कराया गया था, जिसके मालिक डॉक्टर सूरज ने उन्हें कई इंजेक्शन दिए और एक घंटे बाद महिला की अस्पताल में मौत हो गई।’

घटना की सूचना पर थाना जैथरा पुलिस मौके पर पहुंच गई, पुलिस के पहुंचने से पहले ही डॉक्टर सूरज तथा उसके कर्मचारी क्लीनिक से भाग गये ।

पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है और उसके पति सबल प्रताप की तहरीर पर डॉक्टर के विरुद्ध गलत उपचार करने संबंध में मामला दर्ज किया गया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया की घटना की जांच अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दे दी गई है और रिपोर्ट के आधार पर क्लीनिक तथा उसके संचालक के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।

भाषा सं जफर रंजन

रंजन