कुशीनगर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला की मौत

कुशीनगर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला की मौत

  •  
  • Publish Date - May 16, 2025 / 10:30 PM IST,
    Updated On - May 16, 2025 / 10:30 PM IST

कुशीनगर (उप्र), 16 मई (भाषा) कुशीनगर जिले के कसया थाना क्षेत्र के शामपुर हटवा टोला छोटका पिपरा में शुक्रवार शाम अचानक बारिश और आंधी के दौरान खेत में काम करते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार महिला की पहचान संतोष गुप्ता की पत्नी संगीता देवी (45) के रूप में हुई है। कसया के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि घटना उस समय हुई जब संगीता देवी गांव के दक्षिण में स्थित एक खेत में काम कर रही थी।

उन्होंने बताया कि हल्की बारिश शुरू होने के साथ बिजली और गड़गड़ाहट भी होने लगी, इसलिए वह एक आम के पेड़ के नीचे छिप गई। उन्होंने बताया कि उसी पेड़ पर बिजली गिरी और संगीता बुरी तरह झुलस गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

एसएचओ ने बताया कि गड़गड़ाहट और बिजली गिरने की आवाज सुनकर ग्रामीण और उसके परिवार के सदस्य घटनास्थल पर पहुंचे। सूचना मिलते ही कसया थाने से स्थानीय पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

भाषा सं आनन्द सुरभि

सुरभि