करंट की चपेट में आने से महिला की मौत, नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

करंट की चपेट में आने से महिला की मौत, नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

  •  
  • Publish Date - November 3, 2022 / 03:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

अलीगढ़, तीन नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के पिसावां थाना क्षेत्र में टूटकर गिरे हाईटेंशन तार के करंट की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पिसावां थाना क्षेत्र के देता कला गांव में 45 वर्षीय प्रवेश देवी नामक महिला बृहस्पतिवार को खेत से गुजर रही थी, तभी वह वहां टूटकर गिरे हाईटेंशन तार के करंट की चपेट में आ गई, जिससे बुरी तरह से झुलसकर उसकी मौत हो गई।

सूत्रों के मुताबिक, इस घटना के विरोध में ग्रामीणों ने स्थानीय बिजली केंद्र के बाहर प्रदर्शन किया और बिजली अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया।

उपजिलाधिकारी ऋषभ पुंडीर ने मौके पर पहुंचकर नाराज ग्रामीणों को समझाया और पीड़ित परिवार को जरूरी मदद और मामले की जांच कर दोषी लोगों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

पुलिस की तरफ से जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि यह घटना बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से हुई है।

बयान के मुताबिक, इस घटना के सिलसिले में विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

भाषा

सं सलीम पारुल

पारुल