UP News: पति से झगड़े के बाद महिला ने उठाया खौफनाक कदम, तीन बेटियों की हत्या कर खुद लगाई फांसी
UP News: बागपत जिले के टीकरी कस्बे में एक महिला ने अपनी तीन मासूम बेटियों का गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर खुद भी फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।
Balod Bus Accident News/Imgae Credit: IBC24 File Photo
- पति से झगड़े के बाद महिला ने उठाया खौफनाक कदम।
- महिला ने तीन बेटियों की हत्या कर खुद की आत्महत्या।
- पुलिस ने चारों शवों के भेजा पोस्टमार्टम के लिए।
बागपत: UP News: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के टीकरी कस्बे में एक महिला ने अपनी तीन मासूम बेटियों का गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर खुद भी फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। बड़ौत के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) विजय कुमार ने बताया कि, आज देर शाम टीकरी कस्बे में पुलिस को एक महिला द्वारा अपने तीन बेटियों की हत्या करने के बाद खुद फंदा लगाकर आत्महत्या करने की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि मृतका की पहचान तेज कुमारी उर्फ माया (29) और उसकी बेटियां गुंजन (सात), कीटो (ढाई साल) और चार माह की मीरा के रूप में हुई है। आज दिन में किसी समय तेज कुमारी ने अपनी तीनों बेटियों गुंजन, कीटो और मीरा की गला दबाकर हत्या कर दी और खुद फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि घटना की वजह घरेलू क्लेश बताया गया है।
पति से विवाद के बाद महिला ने उठाया खौफनाक कदम
UP News: दोघट पुलिस के अनुसार तेज कुमारी मूल रूप से पंजाब के जालंधर की रहने वाली थी। उसकी शादी कई साल पहले टीकरी निवासी विकास कश्यप से हुई थी, जो दिल्ली में टूरिस्ट बस चलाता है। पति से किसी विवाद के चलते आज दिन में किसी समय तेज कुमारी ने घर का कमरा अंदर से बंद कर लिया। आरोप है कि उसने पहले तीनों बेटियों की चुनरी से गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर उसी चुनरी से पंखे पर फंदा लगा ली। घटना के समय पति घर के बाहर पेड़ के नीचे सोया हुआ था।
उन्होंने बताया कि थोड़ी देर बाद विकास ने कमरे का दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। संदेह होने पर उसने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने खिड़की तोड़कर कमरे में प्रवेश किया, जहां तीनों बच्चियों के शव चारपाई पर पड़े थे और तेज कुमारी का शव पंखे से लटका हुआ था।

Facebook



