बिजनौर में मिट्टी में दबे श्रमिक की मौत

बिजनौर में मिट्टी में दबे श्रमिक की मौत

  •  
  • Publish Date - March 5, 2022 / 09:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

बिजनौर, पांच मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के बिजनौर मे निर्माणाधीन पैट्रोल पंप के टैंक की खुदाई करने के दौरान शनिवार को मिट्टी में दबे तीन मजदूरों में से एक की मौत हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने शनिवार को बताया कि बिजनौर के चक्कर मार्ग पर नये बन रहे पैट्रोल पंप के टैंक की खुदाई करते हुए दीपक(22), अश्वनी और गोलू मिट्टी मे दब गये । उन्होंने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को मिट्टी से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया जहां दीपक की मौत हो गयी ।

उन्होंने बताया कि शेष दोनों मजदूरो का उपचार जारी है ।

अधिकारी ने बताया कि एक अन्य मामले में नशे की हालत में गिरफ्तार किये गये व्यक्ति सुनील प्रजापति की शनिवार को उपचार के दौरान मौत हो गयी ।

भाषा सं रंजन

रंजन