सुरंग से सभी श्रमिकों को सुरक्षित निकाले जाने पर योगी ने धामी को बधाई दी

सुरंग से सभी श्रमिकों को सुरक्षित निकाले जाने पर योगी ने धामी को बधाई दी

  •  
  • Publish Date - November 28, 2023 / 10:07 PM IST,
    Updated On - November 28, 2023 / 10:07 PM IST

लखनऊ, 28 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड में सिलक्यारा सुरंग में फंसे सभी श्रमिकों को सकुशल निकाले जाने पर मंगलवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बधाई दी।

योगी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ”उत्तराखण्ड स्थित सिलक्यारा सुरंग में फंसे सभी श्रमिकों को सकुशल बाहर निकालने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी जी के नेतृत्व में संचालित राहत अभियान की सफलता पर सभी को बधाई एवं उत्तराखण्ड सरकार का अभिनंदन। श्रमिक भाइयों की प्राण रक्षा में अपना अमूल्य योगदान देने वाले हर व्यक्ति का धन्यवाद।”

सिलक्यारा सुरंग में पिछले 16 दिन से फंसे सभी श्रमिकों को आज सकुशल बाहर निकाल लिया गया। चारधाम यात्रा मार्ग पर बनाई जा रही सुरंग का एक हिस्सा 12 नवंबर को ढह गया था जिससे इसमें 41 श्रमिक फंस गए थे।

भाषा जफर राजकुमार नेत्रपाल

नेत्रपाल