UP News: बंद कार के अंदर इस हालत में मिला युवक, देखने वालों के भी उड़े होश, बुलानी पड़ी पुलिस

UP News: लखनऊ के हजरतगंज इलाके में एक युवक ने अपनी कार के अंदर कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

  •  
  • Publish Date - October 26, 2025 / 02:21 PM IST,
    Updated On - October 26, 2025 / 02:23 PM IST

UP Crime News/ image source: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सामने आया हैरान करने वाला मामला।
  • युवक ने कार के अंदर खुद को गोली मारकर की आत्महत्या।
  • पुलिस ने बरामद किया लाइसेंसी रिवॉल्वर और लाइसेंस।

UP News: लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके में एक युवक ने अपनी कार के अंदर कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने एक बयान जारी कर बताया कि मृतक की पहचान ताल कटोरा थाना क्षेत्र के राजाजीपुरम निवासी ईशान गर्ग (38) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि गाड़ी से उसका लाइसेंसी रिवॉल्वर और लाइसेंस बरामद कर लिया गया है।

सूत्रों के अनुसार यह घटना शनिवार देर रात हरिओम मंदिर के पास हुई, जब हजरतगंज थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक ने कार के अंदर खुद को गोली मार ली है। सूचना मिलते पर मौके पर पहुंची पुलिस को चालू स्थिति में एक एसयूवी मिली। अंदर, एक युवक ड्राइवर की सीट पर बैठा था और उसकी कनपटी पर गोली लगी थी।

UP News: पुलिस ने युवक को किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने युवक के दाहिने हाथ से एक रिवॉल्वर के अलावा मौके से कुल नौ कारतूस और एक खाली खोखा बरामद किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

यह भी पढ़ें: CG NCC Camp: छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए सुनहरा मौका! इंडियन नेवी के साथ 10 दिन का एडवेंचर और ट्रेनिंग कैंप, 300 से अधिक NCC कैडेट्स सीखेंगे नौसेना गतिविधियाँ

यह भी पढ़ें: Tikamgarh News: इस गांव में शराब और जुए पर लगा बैन! उल्लंघन पर भारी-भरकम जुर्माना, सूचना देने वालों को मिलेगा इनाम, ग्रामीणों ने इस वजह से लिया फैसला