नहर में मिला युवक का शव : हत्या की आशंका

नहर में मिला युवक का शव : हत्या की आशंका

  •  
  • Publish Date - June 23, 2025 / 05:55 PM IST,
    Updated On - June 23, 2025 / 05:55 PM IST

कुशीनगर (उप्र), 23 जून (भाषा) कुशीनगर के हाटा कोतवाली क्षेत्र में नहर में सोमवार को एक युवक का शव मिला। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आज सुबह बालेश्वर चौराहे के समीप विशुनपुरा गांव के पास नहर में युवक का शव मिला जिसकी शिनाख्त शुभम मोदनवाल (19) के रूप में की गई।

शुभम की बड़ी बहन अंजलि मोदनवाल ने बताया कि उसका भाई शनिवार दोपहर दो लड़कों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर निकला था लेकिन देर शाम तक नहीं लौटने पर उसकी तलाश शुरू की गई और उसके दोस्तों से भी पूछा गया लेकिन कुछ पता नहीं चला।

अंजलि ने बताया कि इसके बाद रविवार सुबह कप्तानगंज थाने में इसकी गुमशुदगी की सूचना दी गई।

इस संबंध में हाटा कोतवाल राम सहाय चौहान ने बताया कि परिजनों ने शुभम की हत्या किये जाने का आरोप लगाया है और अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं सलीम राजकुमार

राजकुमार