उत्तर प्रदेश के मंत्री के नोटिस के बाद यूट्यूब चैनल ने वीडियो हटाया

उत्तर प्रदेश के मंत्री के नोटिस के बाद यूट्यूब चैनल ने वीडियो हटाया

  •  
  • Publish Date - June 26, 2025 / 10:54 PM IST,
    Updated On - June 26, 2025 / 10:54 PM IST

लखनऊ, 26 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता के नोटिस के बाद ‘यूपी की बात’ नाम के एक यूट्यूब चैनल ने अपना वह वीडियो हटा लिया है, जिसमें उसने मंत्री पर कुछ आरोप लगाए थे।

औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री गुप्ता ने 20 जून को चैनल और उसके रिपोर्टर को भेजे गए कानूनी नोटिस में कहा था वीडियो की सामग्री ‘‘पूरी तरह से झूठी, निराधार और अपमानजनक’’ है।

मंत्री ने नोटिस में कहा, ‘‘किसी आधिकारिक स्रोत, मंत्री के रिकॉर्ड या सरकारी अधिकारी ने इस तरह के आरोप नहीं लगाए हैं या उनकी पुष्टि नहीं की है।’’

उन्होंने कहा कि चैनल द्वारा प्रसारित किए गए आरोप न केवल स्पष्ट रूप से झूठे और निराधार थे, बल्कि वे दुर्भावना प्रेरित थे या सच्चाई की पूरी तरह अनदेखी करते हुए लगाए गए।

चैनल ने अपने वकील के माध्यम से जवाब में दावा किया कि उसने केवल समाचार को लोगों के सामने लाने के अपने कर्तव्य का निर्वहन किया है।

चैनल ने 24 जून को दिए गए जवाब में कहा कि वीडियो को पहले ही हटा दिया गया है।

भाषा सं जफर

खारी

खारी