Govt Employees Allowance Increased: 50 प्रतिशत बढ़ गया सरकारी कर्मचारियों का ये ‘विशेष भत्ता’.. अब मिलेगी दोगुनी रकम, नए साल से खातों में होगा क्रेडिट..

Government Employees Allowance Hike Order: वन विभाग के फील्ड कर्मियों द्वारा लंबे समय से वर्दी और धुलाई भत्ते में बढ़ोत्तरी की मांग उठाई जा रही थी। आखिरकार सरकार ने इस मांग पर सकारात्मक निर्णय लेते हुए आदेश जारी कर दिए हैं।

  •  
  • Publish Date - November 26, 2025 / 03:10 PM IST,
    Updated On - November 26, 2025 / 03:12 PM IST

Government Employees Allowance Hike Order || Image- IBC24 News

HIGHLIGHTS
  • वर्दी भत्ता अब हुआ दोगुना
  • धुलाई भत्ते में की गई रिकॉर्ड बढ़ोतरी
  • वन कर्मियों ने फैसले का स्वागत किया

Government Employees Allowance Hike Order: देहरादून: उत्तराखंड वन विभाग में फील्ड कर्मचारियों को वर्दी भत्ता और वर्दी धुलाई भत्ता देने का बड़ा फैसला लिया गया है। इसके लिए शासन ने आदेश भी जारी कर दिया है। काफी समय से वनकर्मी इसकी मांग कर रहे थे। अब नए साल से पहले उनकी इस मांग को पूरा किया गया है।

Govt Allowance Increased Notification: वन विभाग के फील्डकर्मियों के वर्दी और धुलाई भत्ते में हुई बढ़ोत्तरी

उत्तराखंड शासन ने साल के अंत में वन विभाग के फील्ड कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए वर्दी भत्ता और वर्दी धुलाई भत्ते में उल्लेखनीय बढ़ोत्तरी कर दी है। लंबे समय से चली आ रही मांग के बाद शासन ने आदेश जारी कर दिया है, जिसके बाद विभाग के वन क्षेत्राधिकारी और उप वन क्षेत्राधिकारियों सहित कई फील्ड कर्मियों को इसका प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। यह निर्णय फील्ड में दिन-रात काम करने वाले वन कर्मियों के मनोबल को मजबूत करने वाला माना जा रहा है।

Government Allowance Increment Circular: दोगुना किया गया वर्दी भत्ता

Government Employees Allowance Hike Order: शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार अब तक वन क्षेत्राधिकारी और उप वन क्षेत्राधिकारियों को तीन साल में एक बार 1,500 रुपए का वर्दी भत्ता मिलता था। लेकिन नई व्यवस्था में इसे दोगुना करते हुए 3,000 रुपए कर दिया गया है। बढ़ते कार्यभार, कठिन फील्ड परिस्थितियों और यूनिफॉर्म की गुणवत्ता बनाए रखने की जरूरत को देखते हुए वर्दी भत्ते में यह बढ़ोत्तरी लंबे समय से अपेक्षित थी।

Govt Employees Allowance Update 2025: धुलाई भत्ते में 6 गुना से ज्यादा बढ़ोत्तरी

इसके साथ ही वर्दी धुलाई भत्ते की दरों में भी बड़ा बदलाव किया गया है। वन क्षेत्राधिकारी और उप वन क्षेत्राधिकारियों को अब तक प्रतिमाह मात्र 45 रुपए धुलाई भत्ता मिलता था। इसे शासन ने बढ़ाकर 300 रुपए प्रतिमाह कर दिया है। वहीं वन दारोगा, वन आरक्षी और जमादार जैसे फील्ड स्तर पर तैनात कर्मचारियों को भी धुलाई भत्ते में बढ़ोत्तरी का लाभ मिलेगा। इन्हें अब तक 30 रुपए प्रतिमाह मिलते थे। नई दर के अनुसार अब 200 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे।

हालांकि वन दारोगा और वन आरक्षी श्रेणी के कर्मचारियों के वर्दी भत्ते में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इनके लिए पहले की व्यवस्था यथावत रखी गई है। बावजूद इसके वर्दी धुलाई भत्ते में की गई बढ़ोत्तरी को इन कर्मियों ने राहत के रूप में देखा है।

Employees Allowance Revision Latest Order: वन कर्मियों ने किया स्वागत

Government Employees Allowance Hike Order: वन विभाग के फील्ड कर्मियों द्वारा लंबे समय से वर्दी और धुलाई भत्ते में बढ़ोत्तरी की मांग उठाई जा रही थी। आखिरकार सरकार ने इस मांग पर सकारात्मक निर्णय लेते हुए आदेश जारी कर दिए हैं। विभागीय कर्मचारियों ने भी इस फैसले को स्वागत योग्य बताते हुए सरकार का धन्यवाद व्यक्त किया है। नए आदेशों को फील्ड स्टाफ के लिए साल के अंत की बड़ी खुशखबरी के तौर पर देखा जा रहा है।

इन्हें भी पढ़ें: –

1. उत्तराखंड में किस भत्ते में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है?

धुलाई भत्ते में छह गुना से अधिक बढ़ोतरी कर इसे 300 रुपये मासिक कर दिया गया।

2. वर्दी भत्ता बढ़ने के बाद कर्मचारियों को कितनी राशि मिलेगी?

वन क्षेत्राधिकारी और उप क्षेत्राधिकारियों को अब तीन साल में 3,000 रुपये वर्दी भत्ता मिलेगा।

3. यह बढ़ोतरी कब से लागू होगी?

शासन आदेश के अनुसार यह बढ़ा हुआ भत्ता नए साल से लागू होगा।