Kedarnath Dham Closing Date: आज बंद हो जायेंगे बाबा केदारनाथ धाम के कपाट.. बाढ़ और भू-स्खलन के बावजूद इस साल 16.50 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किये दर्शन..

शीतकाल के लिए मंदिर के कपाट बंद होने से पहले, हिंदुओं के पवित्र तीर्थस्थल केदारनाथ धाम में बुधवार को संध्या आरती का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण समारोह में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

Kedarnath Dham Closing Date: आज बंद हो जायेंगे बाबा केदारनाथ धाम के कपाट.. बाढ़ और भू-स्खलन के बावजूद इस साल 16.50 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किये दर्शन..

Kedarnath Dham Closing Date || Image- badrinath-kedarnath.gov.in

Modified Date: October 23, 2025 / 06:49 am IST
Published Date: October 23, 2025 6:48 am IST
HIGHLIGHTS
  • आज सुबह 8:30 बजे कपाट होंगे बंद
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रहेंगे उपस्थित
  • केदारनाथ यात्रा ने बनाया नया रिकॉर्ड

Kedarnath Dham Closing Date: केदारनाथ: केदारनाथ धाम आज, 23 अक्टूबर को सुबह 8:30 बजे भाई दूज के शुभ अवसर पर सर्दियों के लिए बंद कर दिए जायेंगे। रुद्रप्रयाग के ज़िला मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन के अनुसार, इस वर्ष केदारनाथ यात्रा बेहद सफल रही है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंदिर के कपाट बंद होने के अवसर पर उपस्थित रहेंगे।

मुख्यमंत्री रहेंगे उपस्थित

जैन ने एएनआई को बताया, “इस साल की केदारनाथ यात्रा बहुत सफल रही है। केदारनाथ धाम के कपाट कल 23 अक्टूबर को सुबह 8:30 बजे बंद कर दिए जाएंगे। प्रशासन ने सभी इंतजाम कर लिए हैं। यह सभी के लिए बहुत उत्साह का दिन है। मुख्यमंत्री भी आज यहां मौजूद रहेंगे।”

संध्या आरती में उमड़े श्रद्धालु

Kedarnath Dham Closing Date: हिंदुओं के पवित्र तीर्थस्थल केदारनाथ धाम में बुधवार को संध्या आरती का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण समारोह में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए।

 ⁠

गंगोत्री धाम के कपाट भी हुए बंद

इस बीच, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को श्री गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद करने की घोषणा की। एक्स पर एक पोस्ट में धामी ने कहा, “जय मां गंगे! पतित पावनी और लाखों श्रद्धालुओं की आस्था के केंद्र मां गंगा को समर्पित श्री गंगोत्री धाम के कपाट आज पूरे विधि-विधान के साथ शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। मां गंगा से प्रार्थना है कि सभी श्रद्धालुओं का जीवन सुख, शांति और समृद्धि से परिपूर्ण हो।”

राज्यपाल ने किया विशेष रुद्राभिषेक और निरीक्षण

Kedarnath Dham Closing Date: शीतकाल के लिए मंदिर के कपाट बंद होने से पहले, हिंदुओं के पवित्र तीर्थस्थल केदारनाथ धाम में बुधवार को संध्या आरती का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण समारोह में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। इससे पहले, उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) ने मंगलवार को केदारनाथ धाम का दौरा किया और विशेष रुद्राभिषेक किया। उन्होंने चल रहे निर्माण और विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया।

राज्यपाल ने समर्पित टीमों की प्रशंसा की, यात्रा ने बनाया रिकॉर्ड

सिंह ने ट्वीट किया, “आज मुझे श्री केदारनाथ धाम में बाबा केदार के दर्शन एवं विशेष रुद्राभिषेक का दिव्य सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस पावन धाम में पहुंचकर मन आस्था, भक्ति एवं आध्यात्मिक शांति से भर जाता है। मैंने बाबा केदार से विश्व शांति, मानव कल्याण एवं उत्तराखंड के सतत विकास की प्रार्थना की। इस दौरान मैंने धाम में चल रहे पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों से निर्माण गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।”

Kedarnath Dham Closing Date: राज्यपाल ने पुनर्निर्माण के विकास के लिए तीर्थ पुरोहित समाज, प्रशासन, मंदिर समिति, पुलिस अधिकारियों, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की प्रतिबद्धता और समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा, “मैं तीर्थ पुरोहित समाज, प्रशासन, मंदिर समिति, पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और सभी सेवाभावी संगठनों के समर्पण को हृदय से नमन करता हूँ। यात्रा प्रबंधन, सुरक्षा और तीर्थ पुरोहितों के लिए सुविधाएं तथा पुनर्निर्माण में हुई प्रगति, सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। मुझे आशा है कि सभी इसी समर्पण और सेवा भावना से कार्य करते रहेंगे, ताकि प्रत्येक श्रद्धालु को सरल, सुरक्षित और दिव्य अनुभव प्राप्त हो।” केदारनाथ यात्रा ने इस वर्ष एक नया रिकॉर्ड बनाया है। 8 अक्टूबर तक केदारनाथ जाने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या 16.52 लाख को पार कर गई है। 2024 में, पूरे तीर्थयात्रा सीज़न में कुल 16,52,076 श्रद्धालु केदारनाथ के दर्शन करेंगे।

इन्हें भी पढ़ें

युक्तियुक्तकरण में स्कूल ज्वाइन नहीं करने वाले शिक्षकों के​ खिलाफ कार्रवाई तय, स्कूल शिक्षा विभाग ने दी मंजूरी

पटाखा फोड़ने से मना करना पड़ा महंगा, शिक्षक और परिजनों पर चाकू व रॉड से हमला, 8 नामजद आरोपी FIR की जद में 

मध्यप्रदेश की सियासत में तूफानी वापसी का ऐलान, उमा भारती लड़ेंगीं लोकसभा चुनाव


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown