Trisha Kar Madhu Sexy Video/Image Credit: Trisha Kar Madhu Instagram
नई दिल्ली: Trisha Kar Madhu Sexy Video: अपने बोल्ड और और गॉर्जियस लुक्स से अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशाकर मधु एक बार फिर चर्चा में है। हाल ही में त्रिशाकर मधु ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में त्रिशा डार्क पर्पल साड़ी में कहर ढा रही है। खुले बाल, शाइनी मेकअप और सिल्वर जूलरी के साथ उनका यह स्टाइलिश लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
Trisha Kar Madhu Sexy Video: इस वीडियो त्रिशाकर ‘तेरी आंखों का अंदाज़’ गाने पर बोल्ड डांस करते हुए नजर आ रही है। त्रिशाकर मधु का आत्मविश्वास और अदाएं उनके फैंस के दीवाना बना रही है। पोस्ट पर हजारों लाइक्स और दिलवाले इमोजी वाले कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। फैंस ने उन्हें “गॉर्जियस क्वीन”, “ब्यूटीफुल” और “बॉम्ब” जैसे टैग दिए हैं।
त्रिशाकर का ये नया अवतार यह साबित करता है कि वो न सिर्फ एक बेहतरीन परफ़ॉर्मर हैं बल्कि फैशन और स्टाइल की दुनिया में भी बराबरी से अपनी जगह बनाए हुए हैं। उनके इस नए पोस्ट से एक बात तो तय है, ट्रेंड्स सेट करना त्रिशा को बख़ूबी आता है।