18 minutes 34 second video original: गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड के 18 मिनट 34 सेकंड के वीडियो ने सोशल मीडिया पर काटा बवाल / Image: Facebook Video
नई दिल्ली: 18 minutes 34 second video original शहर की कॉलोनियों में स्थित गार्डन और पार्क नशेड़ियों और कपल का अड्डा बनते जा रहा है। यहां कपल ना तो दिन देख रहे हैं और ना रात, जब मौका मिले पहुंच जाते हैं। ऐसा ही नजारा वसुंधरा एंक्लेव स्थित सिटी पार्क में देर रात देखने को मिला, जहां निगम पार्षद मुनेश डेढ़ा ने कपल को रंगे हाथों पकड़ा है। यहां पकड़े गए कपल नशे में धुत थे और अश्लील हरकत कर रहे थे। कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फिलहाल पार्षद ने युवक को चेतावनी देकर छोड़ दिया और लड़कियों को उनके स्वजन के हवाले कर दिया।
18 minutes 34 second video original मिली जानकारी के अनुसार वसुंधरा एंक्लेव के निवासियों से लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि पार्क में असामाजिक तत्वों और प्रेमी प्रेमिकाओं का जमवाड़ा लगा रहता है। देर रात भी यहां कपल आकर अश्लील हरकत करते देखे गए हैं। सूचना के आधार पर पार्षद मुनेश डेढ़ा ने दल-बल के साथ मौके पर दबिश दी और यहां रंगरलियां मना रहे कपल को रंगे हाथों धर दबोचा।
मौके पर 13 और 15 वर्ष की दो किशोरियां मिलीं, जो दल्लूपुरा की रहने वाली हैं और उनमें से एक कई दिन से अपने घर से गायब थी। इनमें से एक किशोरी की मां ने उनकी गुमशुदगी की शिकायत पहले ही पुलिस में दर्ज करा रखी थी। इसके अलावा दो किशोर और एक युवक भी मौजूद थे। आरोप है कि दूसरे धर्म का युवक नशीला पदार्थ किशोरियों को सुंघा रहा था। पार्षद मुनेश डेढ़ा ने पूरे घटनाक्रम को फेसबुक पर लाइव किया, जिसका वीडियो प्रसारित हो गया। उन्होंने मौके पर मौजूद युवाओं और किशोरियों को कड़ी फटकार लगाई और तुरंत उनके अभिभावकों को सूचना दी। एक किशोरी की मां मौके पर पहुंचीं, जिसके बाद सभी को उनके स्वजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पार्षद ने इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को भी दी और पार्कों में नियमित निगरानी बढ़ाने की मांग की।